पटना सिटी. ऑनलाइन पेमेंट में धोखाधड़ी करने की शिकायत अगमकुआं थाना में कर्मी गौतम कुमार ने दर्ज करायी है. इसमें दो लाख 14 हजार रुपये की धोखाधड़ी की बात कही गयी है. दर्ज शिकायत में गौतम ने पुलिस को बताया है कि कुम्हरार में उसकी दुकान है. छपरा के एक व्यापारी ने उसकी दुकान से 64 हजार रुपये का सामान खरीदा. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर सामान लेकर चला गया. इसके बाद फिर वही व्यक्ति दूसरी दफा आया और डेढ़ लाख रुपये का माल लेकर चला गया. ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखा कर माल गये. कर्मी ने पुलिस को बताया कि संस्थान के मालिक जब बाद में बैंक डिटेल खंगाला, तो जानकारी हुई की दोनों ही भुगतान खाते में नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अमन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

