प्रतिनिधि, बिहटा
बाजार समिति के आपूर्ति गोदाम से आनंदपुर डीलर के पास भेजे जा रहे 60 बोरा (लगभग 30 क्विंटल) चावल की डिलिवरी के दौरान चावल की चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, दो मजदूर सभी बोरों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चावल निकालकर एक अलग बोरे में इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. चावल की यह खेप सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मुकेश कुमार नामक डीलर की दुकान पर भेजी जा रही थी. घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बिहटा थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया. चोरी की गयी चावल भी बरामद कर ली गयी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है