बाढ़. पंडारक प्रखंड के भदौर थाना अंतर्गत अजगरा गांव में शुक्रवार की सुबह तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. इनकी पहचान खुशी कुमारी और सोनाली कुमारी, दोनो की उम्र आठ साल के रुप में की गयी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह को खुशी कुमारी और सोनाली कुमारी घर के पास ही स्थित तालाब के किनारे खेल रही थी. दोनों पड़ोसी थी. इसी दौरान दोनों बच्चियां तालाब के किनारे से फिसल कर गहरे पानी में चली गयी. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को अचेत हालत में बाहर निकाला. चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. सोनाली और खुशी तीसरी कक्षा की छात्रा थी.
तालाब में डूबे बच्चे का शव निकाला
फुलवारीशरीफ. खानकाह मुजीबिया परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब तालाब में एक बच्चा डूब गया. सुबह 08:45 बजे एसडीआरएफ टीम ने बच्चे का शव बाहर निकाला. मृतक की पहचान मोहम्मद सैफ आलम (12 वर्ष), पिता मोहम्मद रियाज आलम, निवासी ताज नगर, फुलवारीशरीफ के रूप में हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

