बाढ़. बाढ़ नगर परिषद के संवेदक के दो कर्मचारी को वाहन चालकों को धमकाकर अवैध वसूली करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नगर परिषद का टैक्स टिकट बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह को सूचना मिली कि नगर परिषद क्षेत्र के बाहर जाकर बाजार समिति पुल के पास दो रंगदार नगर परिषद के टैक्स टिकट के साथ डरा धमका कर शुल्क वसूल रहे हैं. बाढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक उपाध्याय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने बाजार समिति पुल के पास छापेमारी की. इस दौरान दो व्यक्ति वाहनों से अवैध वसूली करते हुए पकड़े गये. इनकी पहचान लहेरियापोखर निवासी बिजेंद्र यादव के पुत्र कौशल कुमार व पूर्वी मलाही निवासी विजेंद्र कुमार के रूप में हुई. इनके पास से नगर परिषद के ठेकेदार राजेश राज उर्फ मटरू के नाम से छपा हुआ रसीद का बंडल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ठेकेदार राजेश मटरू के कहने पर नगर परिषद क्षेत्र से बाहर जाकर दोनों रंगदार अवैध वसूली वाहनों से कर रहे थे. इनके पास कोई भी प्राधिकार पत्र नहीं मिला है. इस संबंध में पुलिस ने ठेकेदार राजेश मटरू उसके एजेंट कौशल कुमार व विजेंद्र कुमार को नामजद करते हुए रंगदारी वसूलने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पास भी देर रात को बस और ट्रकों से राष्ट्रीय उच्च पथ पर वसूली करने का मामला सामने आया था, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने समाप्त कराया था. इसमें नगर परिषद की भी मिलीभगत काफी आरोप लग रहा है. लगातार अवैध वसूली की सूचना मिलने के बाद भी ठेकेदार को नगर परिषद द्वारा ब्लैकलिस्टेड नहीं किया गया. कुछ दिन पूर्व सरेआम स्टेशन रोड में ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की गयी थी. ऑटो चालक पर जानलेवा हमला किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है