मोकामा. घोसवरी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेल के टैंकर से डीजल व पेट्रोल चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.गिरफ्तार चोरों में एक टैंकर चालक और एक होटल संचालक है. घोसवरी थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच के किनारे एक होटल में छापेमारी की.जिसमें होटल संचालक लालू कुमार और ऑयल तेल टैंकर का चालक ललन सिंह मिलकर टैंकर से डीजल पेट्रोल की चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए.पुलिस ने होटल से गैलन में रखें 1182 लीटर डीजल और 265 लीटर पेट्रोल बरामद किया.तेल टैंकर बरौनी रिफाइनरी से नालंदा जा रही थी.गिरफ्तार होटल संचालक लालू कुमार नालन्दा जिले के मेहंदीबीघा चंडी का निवासी है जबकि टैंकर चालक ललन कुमार गया जिले के वजीरगंज का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

