पटना सिटी. मेला व धार्मिक आयोजन में होने वाले भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी करने के लिए पश्चिम बंगाल से गिरोह आता था. गिरोह के दो सदस्यों की मालसलामी थाना पुलिस की ओर से की गयी गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सअनि दशरथ महतो बुधवार की देर रात बाजार समिति मोड़ के पास गश्ती पर थे, उसी समय गश्ती दल को देख दो लड़के भागने लगा, पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा, गिरफ्तार दोनों के बैग की तलाशी ली गयी, तब 13 मोबाइल फोन बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के काली टोला थाना के बलरामपुर निवासी सूरज विश्वकर्मा का पुत्र धर्मवीर विश्वकर्मा व गणेश सिंह का पुत्र मुरली सिंह है. थानाध्यक्ष के अनुसार तलाशी के क्रम में धर्मवीर के पास बैग में 10 एंड्रायड मोबाइल फोन और मुरली के बैग में दो एंड्रायड व एक कीपैड मोबाइल फोन मिला है. थानाध्यक्ष की मानें तो पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि जल्ला हनुमान मंदिर, महावीर मंदिर और कोतावली क्षेत्र से मोबाइल उड़ाया है. इसमें एक पुलिसकर्मी का भी मोबाइल है. थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ में गिरोह का पता लगाने के साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चोरी गये मोबाइल को यह लोग ट्रेन या सफर में दो से तीन हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
मेला में पश्चिम बंगाल से आता था मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह
पटना सिटी. मेला व धार्मिक आयोजन में होने वाले भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी करने के लिए पश्चिम बंगाल से गिरोह आता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement