15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवरेज पाइप बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क धंसने से फंसा ट्रक, अवागमन बंद

राज्य स्वास्थ्य समिति के समीप सड़क धंसने से एक लोडेड ट्रक फंस गया. इसके कारण रविवार को पूरे दिन उस सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद रहा और लोगों को बदले मार्ग से आना जाना पड़ा.

संवाददाता, पटना राज्य स्वास्थ्य समिति के समीप सड़क धंसने से एक लोडेड ट्रक फंस गया. इसके कारण रविवार को पूरे दिन उस सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद रहा और लोगों को बदले मार्ग से आना जाना पड़ा. राज्य स्वास्थ्य समिति की चारदीवारी के समीप जहां ट्रक फंसा है, वहां बीते 15-20 दिनों से सड़क के नीचे सीवरेज पाइप बिछाने का काम चल रहा है. एक-दो दिन पहले यहां के स्ट्रेच के एक हिस्से का काम पूरा हो जाने के बाद गड्ढ़े को मिट्टी डालकर भरा भी गया है जबकि कुछ नये क्षेत्र में सड़क खोदा भी गया है. जहां ट्रक धंसा है उसके आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो बीते शनिवार की देर रात सीवरेज पाइप बिछाने के लिए खोदी गयी सड़क के किनारे से गिट्टी लिया ट्रक गुजर रहा था. गड्ढा खोदने के दौरान बगल वाली सड़क के नीचे की मिट्टी के खिसकने से उसका आधार खोखला हो गया. इससे लोडेड गिट्टी के कारण बहुत भारी हो चुके ट्रक का वजन वह उठा नहीं सका और धंस गया. इससे ट्रक का चक्का फिसलकर गड्ढ़ा में चला गया और ट्रक बुरी तरह फंस गया. इसके कारण पूरा सड़क जाम हो गया और इसपर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. आइजीआइएमएस परिसर से होकर आ जा रहे थे लोग राज्य स्वास्थ्य समिति के बगल वाली सड़क के पूरी तरह बंद हो जाने से लाल बाबू मार्केट, पटेल नगर, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, बाबा चौक जैसे मोहल्ले के निवासिसों को बहुत परेशानी हुई क्योंकि बेली रोड आने जाने के लिए वे मुख्यत: इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें बेली रोड जाने के लिए आइजीआइएमएसी परिसर के भीतर से होकर गुजरने वाली सड़क से आना जाना पड़ा जबकि बेली रोड से घर आने के लिए उन्हें शास्त्रीनगर के भीतर के सड़कों से होकर गुजरते हुए उर्जा स्टेडियम के बगल वाली सड़क से होकर आना जाना पड़ा. देर शाम तक इस लोडेड ट्रक के गिट्टी को इससे नीचे गिरा कर इसे हल्का बना दिया गया था और इसे निकालने का प्रयास जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel