संवाददाता, पटना चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इसके तहत लगातार चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मियों के प्रशिक्षण का शिड्यूल तैयार कर उसके अनुरूप प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आठ सितंबर से सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) प्रखंडों में तैनात होते हैं, जो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव कार्यों में सहायता करते हैं. इनकी निगरानी में विभिन्न प्रकार के चुनाव से जुड़े कोषांगों का संचालन किया जाता है. जानकारी के अनुसार, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. निर्वाचन विभाग से जारी दिशा-निर्देश के तहत 1952 एआरओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम चार स्थानों पर आयोजित किया जायेंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सभागार, बिपार्ड, दशरथ मांझी शोध संस्थान, राज्य स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान सभी एआरओ को निष्पक्ष एवं शांतपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

