12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव सूचीबद्ध 54 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना का प्रशिक्षण

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई) का प्रभावी क्रियान्वयन निजी अस्पतालों में भी प्रभावी ढंग से की जायेगी.

बापू टावर में राज्य स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला, पारदर्शी इलाज पर जोर संवाददाता,पटना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई) का प्रभावी क्रियान्वयन निजी अस्पतालों में भी प्रभावी ढंग से की जायेगी. इसको लेकर मंगलवार को बापू टावर, पटना में नव सूचीबद्ध 54 निजी अस्पतालों का एकदिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका आयोजन बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग, बिहार की ओर से किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का उद्देश्य राज्य के हर पात्र नागरिक को मुफ्त, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. इस लक्ष्य को हासिल करने में निजी अस्पतालों की भूमिका अहम है. उन्होंने नव सूचीबद्ध अस्पतालों से अपील की कि वे योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के समयबद्ध इलाज उपलब्ध कराएं. सीईओ ने कहा कि योजना की सफलता पारदर्शिता, संवेदनशीलता और ईमानदार क्रियान्वयन पर निर्भर करती है. अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कैशलेस और पेपरलेस व्यवस्था का लाभ हर पात्र मरीज तक पहुंचे. साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता या धोखाधड़ी को रोकने में सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यशाला का उद्देश्य लाभार्थियों को सरल, सुगम और निर्बाध तरीके से इलाज उपलब्ध कराना तथा योजना के संचालन से जुड़ी नवीनतम प्रक्रियाओं और तकनीकी पहलुओं की जानकारी देना था. प्रशिक्षण सत्र के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लाभार्थी की संपूर्ण यात्रा को विस्तार से समझाया गया. आयुष्मान कार्ड सत्यापन से लेकर भर्ती, इलाज और डिस्चार्ज तक की प्रक्रिया पर फोकस किया गया. साथ ही धोखाधड़ी की रोकथाम, आईटी प्लेटफॉर्म के उपयोग और दावा निपटान से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के प्रशासी पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, डायरेक्टर ऑपरेशन डा आलोक रंजन, निदेशक आईटी संतोष कुमार झा, डायरेक्टर हेल्थकेयर डा नीरज कुमार सिंह, स्टेट कैपेसिटी बिल्डिंग एवं आईईसी मैनेजर रितेश कुमार मिश्र सहित राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी, सलाहकार और कर्मी मौजूद रहे. गौरतलब है कि एबी-पीएमजेएवाई और एमएमजेएवाई के तहत राज्य में अब तक 1.68 करोड़ परिवारों और 4.13 करोड़ पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा चुका है. 70 वर्ष से अधिक उम्र के 3.61 लाख लाभुकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिला है. अब तक 27.60 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग 3941 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज दिया गया है. राज्य में कुल 1138 अस्पताल जिसमें 433 सरकारी और 725 निजी अस्पतालों को इन योजनाओं के तहत सूचीबद्ध किया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel