प्रतिनिधि, पटना सिटी
शहर के प्रमुख मार्ग सुदर्शन पथ में वाहनों के दबाव से दो बजे से चार बजे तक जाम लगा रहा. जाम की यह समस्या लोहा के पुल से नवाब बहादुर रोड होते हुए गुलजारबाग गोलंबर से आगे तुलसी मंडी तक बनी थी.
स्थिति यह थी कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस कारण मरीज और तीमरदारों को भी परेशानी हुई. सिटी कोर्ट रोड, पश्चिम दरवाज, नवाब बहादुर रोड, चौक, कंगन घाट मार्ग से लेकर हर तरफ से लोगों की परेशानी बनी हुई थी. स्थिति यह थी कि जाम में फंसी स्कूली बस व एम्बुलेंस रेंगते रहे थे. इसी प्रकार से अशोक राजपथ पर भी जाम की यह समस्या पश्चिम दरवाजा से लेकर गुजरी बाजार के बीच, खाजेकलां से चौक, मालसलामी से मारूफगंज के बीच रहती है. ऐसे में यात्री संपर्क पथ और गलियों का मार्ग पकड़ते है,लेकिन वहां भी जाम की समस्या कायम रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

