29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेडियम में घुस मुखिया पति सहित तीन को मारी गोली, जख्मी

बिक्रम. रानीतालाब थाना से ठीक 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित स्टेडियम में बुधवार देर रात को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी की गयी.

बिक्रम. रानीतालाब थाना से ठीक 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित स्टेडियम में बुधवार देर रात को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी की गयी. गोलीबारी में सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी समेत तीन लोगों को गोली लगी है. बताया जाता है कि सैदाबाद कनपा पंचायत की मुखिया ममता के पति समाजसेवी अंजनी कुमार भी खेल प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्टेडियम में घुसे बाइक सवार चार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह जख्मी हो गये. उनके पैर में दो व हाथ में दो गोली लगी है. इस दौरान कुशवाहा कनपा निवासी धर्मेंद्र और राजा भी गोली लगने से जख्मी हो गये. घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे की बतायी जा रही है. तीनों जख्मियों को पहले बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बिहटा के निजी अस्पताल ले जाये गया जहां से उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उक्त संबंध में रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि किसी ने अभी लिखित शिकायत नहीं की है. घायलों का बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल गयी थी किंतु तीनों ने कहा वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. बहरहाल पुलिस थानाध्यक्ष के बयान पर गोलीबारी की घटना का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच कारतूस का खोखा और एक बाइक बरामद की है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. रानीतालाब पुलिस के लिए बढ़ रही आपराधिक घटनाएं बन रही है चुनौती रानीतालाब थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।बालू माफियाओं का गढ़ माना जाने वाला इस थाना क्षेत्र में गोलीबारी आम बात है।पूर्व में हुए देवराज यादव की हत्या के बाद से लगातार बालू को लेकर छिटपुट घटनाएं हुई हैं. पुलिस अंजनी सिंह एवं अन्य दो को गोली लगने की घटना को विभिन्न एंगलों से अनुसंधान कर रही है. जानकारी के अनुसार अंजनी सिंह का भी बालू का कारोबार है. घटना का राजनीतिक कारण भी हो सकता है. गोलीबारी को लेकर डीएसपी ने की जांच बुधवार को बीती रात रानीतालाब थाना के कनपा स्टेडियम में हुई गोलीबारी में मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह सहित तीन लोगों का गोली लगने से जख्मी होने की घटना को लेकर पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने जांच की. जांच के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रात्रि लगभग 12.30 में पुरस्कार वितरण के दौरान दो बाइक पर सवार अपराधी मंच के करीब पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गये. अंजनी सिंह के साथ अन्य दो को गोली लगी है. एक के पेट व दूसरे के जांघ में गोली लगी है. तीन में दो की स्थिति सामान्य है वहीं एक को आइसीयू में रखा गया है. जख्मी लोगों के आवेदन के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel