24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 24 घंटे के अंदर डेंगू से हुई तीन मौतें, मिले 123 नये मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

डेंगू के नये मरीजों के मिलने के साथ ही इस वर्ष अभी तक राज्य में कुल 13604 डेंगू मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है. सिर्फ अक्टूबर में ही 6869 डेंगू के नये मरीज पाये गये हैं. इधर डेंगू पीड़ित 241 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

पटना. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गयी है, जबकि 123 डेंगू के नये मरीज पाये गये है. इसमें पटना जिले में 22, गया में 15, भागलपुर-मुंगेर में 14-14, नवादा में 12 और सारण जिले में 11 डेंगू मरीज शामिल हैं. डेंगू के नये मरीजों के मिलने के साथ ही इस वर्ष अभी तक राज्य में कुल 13604 डेंगू मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है. सिर्फ अक्टूबर में ही 6869 डेंगू के नये मरीज पाये गये हैं. इधर डेंगू पीड़ित 241 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में एक मरीज की मौत

मगध मेडिकल, गया के डेंगू वार्ड में एक पीड़ित मरीज की मौत बुधवार की अहले सुबह हो गयी. जिले में डेंगू पीड़ित की यह तीसरी मौत है. इससे पहले मगध मेडिकल के इमरजेंसी में एक की मौत हो गयी थी. वहीं, आमस का एक मरीज, जो पटना में रहते हुए इलाज करा रहा था, उसकी भी मौत हो गयी थी. अब तक इस सीजन में जिले के तीन डेंगू पीड़ितों की मौत हो गयी है. प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि गुरारू ब्लॉक के पास के रहनेवाले गोखुल यादव के 35 वर्षीय बेटे संतोष यादव को डेंगू पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया. मरीज का प्लेटलेट्स 27 हजार पहुंच गया था. 24 अक्टूबर को खून की उल्टी होने लगी. इसके बाद सुधार के लिए एक यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाया गया, लेकिन 25 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बुधवार को यहां सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल डेंगू वार्ड में 17 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें 10 कन्फर्म डेंगू पॉजिटिव व सात संदिग्ध मरीज शामिल हैं.

बिहारशरीफ में डेंगू से दो की मौत

बिहारशरीफ शहर में डेंगू का कहर जारी है. मामला कागजी मोहल्ला के रहने वाले रामजी प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार 45 वर्ष की डेंगू मच्छर काटने से मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि संजीव कुमार बिहारशरीफ के सोमवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटा राज आर्यन व बेटी खुशी कुमारी भी डेंगू से पीड़ित है. उनका इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. जिले के परवलपुर में भी डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

डेंगू से स्वच्छता कर्मी की मौत

वहीं जिले के परवलपुर प्रखंड के में पंचायत के विक्रमपुर गांव निवासी स्वच्छताकर्मी बल्लम यादव की मौत बुधवार को डेंगू बुखार की वजह से हो गई है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी ने बताया कि स्वच्छता कर्मी की चार दिनों से बुखार था और घरेलू इलाज चल रहा था. बुधवार को परवलपुर स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के लिए उसे लाया गया. डॉक्टर ने उसे डेंगू होने की जानकारी दी और विम्स अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया. विम्स के डॉक्टर ने इलाज के पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया ने मृतक के पत्नी को कबीर अन्त्येष्टि एवं सहायता के रूप में पच्चीस हजार रुपये नगद मदद की है.

मुंगेर में मिले 18 नये पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 584

दुर्गा पूजा के बीच भी मुंगेर में डेंगू का कहर लगातार जारी है. पिछले दो दिनों में जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 18 नये मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अबतक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 584 हो चुकी है. जबकि अब भी सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में दर्जनों संदिग्ध मरीज इलाजरत हैं. बताया गया कि 24 अक्तूबर मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू के सात नये मरीज पाये गये. वहीं 25 अक्तूबर बुधवार को एलाइजा जांच में डेंगू के 11 नये मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अबतक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 584 हो चुकी है. इस बीच पूर्व में डेंगू मिले चार मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं बुधवार तक सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में कुल 52 मरीज इलाजरत हैं. इसमें चार एलाइजा पॉजिटिव मरीज हैं. जबकि 48 डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं.

मधुबनी जिले में डेंगू के छः मरीज चिन्हित, मरीजों की संख्या हुई 68

मधुबनी जिले डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके बाद जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. बीते चार दिनों में जिले में डेंगू के छह मरीजों के चिन्हित होने के बाद मरीजों की संख्या 68 हो गयी है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने कहा कि जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जो चिंता का विषय है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. 21-24 अक्टूबर तक चिन्हित छ: मरीजों में बस स्टैंड नगर निगम निवासी विनोद पांडेय की 45 वर्षीय पत्नी किरण देबी, पंडौल प्रखंड के बिरौल निवासी राजकुमार चौपाल की 40 वर्षीय पत्नी सबरी देबी, बासोपट्टी के पतौना निवासी उपेंद्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, राघोपुर बलाट निवासी सुमित कुमार यादव की 20 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी, भगवतीपुर पंडौल निवासी प्रमोद यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं एवं ग्रह का सतलाखा निवासी रमण कुमार झा का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार झा शामिल है. जिले के 44 मरीजों के गांवों में फॉगिंग कराया गया है. डेंगू के 17 मरीज जो शहरी क्षेत्र के हैं, नगर निगम द्वारा मरीजों के घरों के 500 मीटर परिधि फॉगिंग कराया गया है.

दो दिनों में डेंगू के 14 नये मरीज मिले

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है. अब शहरी क्षेत्र में केस अधिक बढ़ने लगे हैं. डेंगू के केस 350 के पार होने लगा है. पिछले दो दिनों में एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान 14 नये केस में डेंगू की पुष्टि हुई है. एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जिले में अबतकडेंगू के 348 मरीज मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले में डेंगू के 14 नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है.

डेंगू संक्रमितों की संख्या विभागीय रिकार्ड में 224

सीवान जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में डेंगू के मरीजों की संख्या 224 हो गयी है. सोमवार एवं मंगलवार को हुए डेंगू कंफर्मेशन जांच में 11 व्यक्ति डेंगू संक्रमित मिले. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 224 तक पहुंच गयी है. एक तरह से देखा जाये तो जिले में डेंगू बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है. शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत एवं नगर परिषद द्वारा मुकम्मल छिड़काव का इंतजाम न किये जाने से मच्छरों की संख्या कम होते नजर नहीं आ रही है. नगर प्रशासन से लेकर संबंधित सरकारी विभाग लगातार मच्छरों से राहत के लिए फॉगिंग कराये जाने का दावा कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें