बिहटा. मंगलवार की अहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज रोड पर स्थित एक मकान को निशाना बनाते हुए पांच चोरों का एक दल घर के पीछे सीढ़ी लगाकर खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर 25 लाख रुपये के गहने, 50 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. इस चोरी की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर साक्ष्य जुटा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, जीजे कॉलेज रोड स्थित अशोक सिंह के मकान में राघोपुर दियारा के रुस्तमपुर निवासी मनीष कुमार किराये पर दो फ्लैट लेकर रहते हैं और मार्केटिंग का काम करते हैं. रात के करीब एक बजे नीचे के फ्लैट का ताला बंद कर ऊपर वाले फ्लैट में परिवार के साथ सोने चले गये. लगभग 3 बजे पांच चोरों का एक दल इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. इस बीच, बगल के मकान में स्थित किरायेदार ने बताया कि उन्होने ग्रिल तोड़ने की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा और चोरों को देखकर 112 पुलिस को कॉल किया. लेकिन पुलिस के पहुंचने में लगभग 40 मिनट लग गये, तब तक चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. यदि पुलिस त्वरित कार्रवाई करती, तो शायद सभी चोर पकड़े जा सकते थे. थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर लिये हैं और चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है