9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बी से बीड़ी और बी से बिहार, केरल कांग्रेस के टवीट पर बिहार में उबाल

बी से बीड़ी और बी से बिहारी. केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट़वीट पर किये गये पोस्ट को लेकर शुक्रवार को राजनीति गरमायी रही.

संवाददाता,पटना

बी से बीड़ी और बी से बिहारी. केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट़वीट पर किये गये पोस्ट को लेकर शुक्रवार को राजनीति गरमायी रही. भाजपा व जदयू समेत एनडीए के नेताओं ने केरल कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस और राजद को आड़े हाथों लिया. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस के इस बयान को बिहारियों के लिए अपमानजनक बताया. यहां तक कि महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस के इस कदम की तीखी आलोचना की.

क्या है मामला

केरल प्रदेश यूनिट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में छूट के बाद शुक्रवार को पोस्ट किया गया कि बीड़ी और बिहार शब्द बी से आरंभ होता है. आगे लिखा गया है कि सिगार और सिगरेट कटेगरी में बीड़ी का जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत प्रस्तावित है जबकि तंबाकू पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. केरल कांग्रेस के इस बयान से राजनीतिक दलों ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया है. राजनीतिक हलकों में टिप्पणी हो रही है कि राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल से निर्वाचित हुए थे जबकि वर्तमान में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल से कांग्रेस की सांसद हैं.

पहले पीएम मोदी की मां और अब बिहार का अपमान कर रही कांग्रेस : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान किया और अब पूरे बिहार का अपमान कर रही है. कहा कि यह कांग्रेस का असली चरित्र है, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है. कांग्रेस बिहार से जुड़ा अपना इतिहास तक भूल चुकी है. वह कांग्रेस के अध्यक्ष और दो बार देश के राष्ट्रपति रहे देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के प्रदेश से घृणा करती है, इसलिए 55 साल राज करने वाली पार्टी ने लालू प्रसाद से मिल कर बिहार को बीमारू राज्य बना दिया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार की दहाई अंकों वाली तेज विकास दर दिखायी नहीं पड़ती. वहीं , लालू प्रसाद के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा-एनडीए महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार को आहूत सफल और शांतिपूर्ण बंद को व्यापक जनसमर्थन मिलने से राजद सुप्रीमो हताश हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिनके राज में गुंडई, रंगदारी और अपहरण के डर से बिहार के बाजार शाम के बाद बंद हो जाते थे, सिनेमा के नाइट-शो नहीं चलते थे और गाड़ियां शोरूम से उठा ली जाती थीं, वे नीतीश कुमार के सुशासन में लालटेन लेकर गुंडई खोजते फिर रहे हैं.

बिहारियों को अपमानित करने से बाज आये कांग्रेस, अंजाम ठीक नही : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी बिहार के लोगों को अपमानित करने की अपनी संस्कृति से बाज आयें वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. बार-बार बिहारियों को अपमानित करना बंद करें.. बिहार के 14 करोड़ लोगों के मान- सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

केरल कांग्रेस के बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार, ट्वीट (जो अब डिलीट हो गया है) पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अब पानी सर से ऊपर गुजर रहा है. बिहार के लोगों के मान- सम्मान को जिस तरह से कांग्रेस पार्टी और राजद रौंदने का काम कर रही है. इसका करारा जवाब मिलेगा.

कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत: संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने केरल कांग्रेस के ट्वीट को कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत बताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर इस ट्वीट के जवाब में लिखा है कि आपको बता दें कि ””””””””बी”””””””” से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है. ””””””””बी”””””””” से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है. उन्होंने लिखा है कि यकीन मानिये, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किये जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी-बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से.

संजय कुमार झा ने आगे लिखा है कि बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है. इसी बिहार की पावन भूमि पर आदिशक्ति मां जानकी प्रकट हुई थीं. यहीं आकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम के अनेक महान सेनानियों की भूमि बिहार ने ही देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया है. इसी बिहार ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया. और हां, इसी बिहार की भूमि से संपूर्ण क्रांति का बिगुल भी फूंका गया था, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका था.

कांग्रेस केरल का ट्वीट बिहारियों के प्रति घृणा और ईर्ष्या का प्रतीक: अशोक चौधरी

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस केरल के ट्वीट को बिहारियों के प्रति घृणा और ईर्ष्या का प्रतीक बताया है. उन्होंने कहा है कि इस ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से करना न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि अपमानजनक भी है. यह उनके मन में बिहारियों के प्रति विद्यमान घृणा और ईर्ष्या को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवायी के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार वह पवित्र धरती है जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया. बिहार में ही लोकतंत्र की नींव रखी गयी. इसलिए केरल कांग्रेस का यह कृत्य बिहारियों के सम्मान पर प्रत्यक्ष हमला है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जा सकता है. इस अवसर पर प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, वीरेंद्र सिंह दांगी और प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह उपस्थित रहे.

कांग्रेस की केरल यूनिट का ट्वीट सही नहीं :तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने केरल कांग्रेस की तरफ से बिहार के संदर्भ मेें किये गये ट्वीट की सख्त निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह ट्वीट गलत था. इसका हम लोग समर्थन नहीं करते. उन्होंने केरल कांग्रेस के इस ट्वीट से खुद और अपनी पार्टी से अलग करते हुए इसकी सख्त निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel