पटना. जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बिहार की तुलना बीड़ी से करने के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस साल पूरा देश इस बात को जान लेगा कि बिहार का मतलब बदलाव है, बिहार का मतलब बुद्धिमान है, बिहार का मतलब बुद्ध है और बिहार का मतलब बलवान है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता कांग्रेस के गंदे चेहरे को पहचान गयी है, उन्हें पूरी तरह नकारने वाली है. जन सुराज कार्यालय में शनिवार को उन्होंने कहा कि जीएसटी संशोधन के आधार पर केरल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बिहार के लोगों का जिस तरह अपमान किया गया है, वह कांग्रेस का असली चेहरा दिखाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

