संवाददाता, पटना
संसदीय कार्य सह जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि विपक्ष निहित स्वार्थ की राजनीति के तहत झांसे में रखकर महिलाओं से आवेदन भरवाकर चुनावी लाभ उठाने का प्रयास कर रहा है. यह उनकी ठगैती नीति का परिचायक है. वहीं दूसरी ओर, नीतीश सरकार जनकल्याण की भावना के साथ कार्यरत है. इसी माह में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत प्रत्येक परिवार की पात्र महिला लाभुक के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की जायेगी. उन्होंने मीडिया के सवाल पर यह भी कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी दी जायेगी. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ये बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मौजूद रहीं. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सही समय पर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जायेगा. गठबंधन के सभी घटक दलों में मजबूती, सामंजस्य और बेहतर समन्वय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

