मनेर. सोमवार को हाथी टोला गांव में पंचायत के मुखिया के निजी जमीन पर मिट्टी की भराई का विरोध करना मुखिया को भारी पड़ गया. लोगों ने लाठी, डंडे, रॉड से मुखिया पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये. किसी तरह मुखिया जान को बचाकर मनेर थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. जिसके बाद पुलिस ने मुखिया को मनेर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां घायल हुए मुखिया का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मनेर के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के मुखिया व हाथी टोला गांव निवासी लाल किशोर सिंह की निजी जमीन पर गांव व पड़ोस ही मदन मोहन सिंह, ऋषि सिंह सहित अन्य लोग मिट्टी भराई करा रहे थे. मुखिया ने अपनी जमीन पर मिट्टी भराई के कार्य को देखकर विरोध किया. मुखिया के विरोध पर लोगों ने मुखिया के साथ दुर्यव्यवहार और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे, रॉड से पिटाई सहित अन्य चीजों से वार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. मुखिया किसी तरह अपनी जान बचाकर मनेर थाने पहुंचे. इस मामले में मुखिया ने कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट में मुखिया घायल हो गये हैं. वहीं दूसरे पक्ष के ऋषि देव और मदन सिंह मारपीट के दौरान घायल हो गये. इस मामले में ऋषि देव ने मुखिया सहित कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है