संवाददाता,पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जब बिहार आते है महागठबंधन बंद कमरे मे छाती पीटने लगता है. बीते दिन जब पीएम मोदी झंझारपुर आये, तो उसी दिन महागठबंधन ने बैठक की. लेकिन, नतीजा कुछ नही निकला. डॉ जायसवाल ने राजद के ताड़ी सम्मेलन को लेकर कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्यों पासी समाज को ताड़ी बेचवाना चाहते हैं. क्यों नहीं उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लालू और तेजस्वी चाहते हैं कि पासी समाज का बेटा डाॅक्टर, इंजीनियर, इंस्पेक्टर, कलक्टर नहीं बने. वह अच्छी शिक्षा नहीं ग्रहण कर सकते. वो नहीं चाहते की पासी समाज का व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

