18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से तटबंधों की सुरक्षा को लेकर विभाग मुस्तैद रहे

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ से तटबंधों की सुरक्षा को लेकर पूरा विभाग तत्पर और मुस्तैद रहे.

संवाददाता, पटना

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ से तटबंधों की सुरक्षा को लेकर पूरा विभाग तत्पर और मुस्तैद रहे. संभावित आपात स्थितियों के पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह बातें मंगलवार को विभागीय सभाकक्ष में आयोजित बाढ़ प्रक्षेत्र से संबंधित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में कहीं. इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी और विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गोपालगंज के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण) संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उनके नेतृत्व और सतत प्रयासों से गोपालगंज क्षेत्र की समस्त बाढ़ नियंत्रण और जल संरचनाएं सुरक्षित और क्रियाशील बनी रहीं.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस बार मॉनसून से पूर्व सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय से पहले पूरा किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तटबंधों का वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें. साथ ही सभी स्थलों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित की जाए. तटबंधों के आस-पास स्थित जर्जर पुल एवं पुलियों की भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन संवेदकों द्वारा कार्यों में लापरवाही, अनियमितता या गुणवत्ता से समझौता किया गया है, उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऐसी स्थिति में संवेदकों पर दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश मुख्य अभियंताओं को दिया गया.

तटबंध टूटने की स्थित होने पर कनीय से लेकर मुख्य अभियंता तक होगी कार्रवाई

प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा है कि किसी क्षेत्र में तटबंध टूटने की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता के साथ मुख्य अभियंता की भी जिम्मेदारी तय कर उन पर निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी. श्री मल्ल ने बताया कि राज्य के 73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से लगभग 58 प्रतिशत क्षेत्र को तटबंधों द्वारा सुरक्षित किया जा चुका है. आने वाले पांच महीनों तक यह सुरक्षा बेहतर बनाने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं से कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी तटबंधों पर सभी झाड़ियों को साफ कराकर, रैट होल्स, फॉक्स होल्स को बेहतर करवाएं.

ये रहे मौजूद

बैठक के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार (नीतिगत मामले) रविंद्र कुमार शंकर ने किया. इस अवसर पर विभाग के अपर सचिव नवीन, पवन कुमार सिन्हा, अभियंता प्रमुख (मुख्यालय), शरद कुमार, अभियंता प्रमुख (सिंचाई सृजन),अवधेश कुमार, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग), ब्रजेश मोहन सहित सभी प्रक्षेत्रों के मुख्य अभियंता और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel