दुल्हिनबाजार. रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब गांव से बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक राइफल, एक देशी कट्टा व नौ कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात रानीतालाब थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नाथून मोची नामक अपराधी थाना क्षेत्र के काब गांव में छिपा हुआ है और अपने साथियों के साथ किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही देर रात पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर नाथून मोची को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किया हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतने हथियारों के साथ आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि नाथून मोची कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

