पटना. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम की शुरुआत की. इसका आगाज कार्यालय और गाड़ियों पर नये झंडे लगाकर किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड से लेकर पंचायत और जिलों में सभी कांग्रेसजन अपने घरों, दफ्तरों और गाड़ियों पर कांग्रेस का झंडा लगाएंगे. साथ ही सभी कांग्रेस समर्थकों तक पार्टी का झंडा लगाने का काम भी नेतागण करेंगे. मौके पर प्रभारी सचिव सुशील पासी, राजेश राठौड़, मोतीलाल शर्मा, राजकुमार गुप्ता, नागेंद्र विकल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है