संवाददाता, पटना
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में दलितों, महादलितों के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने जितना काम किया है उतना कोई दलित मुख्यमंत्री भी किसी राज्य में नहीं किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के सपने को धरातल पर उतारा है. उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रो की संख्या बढ़ी है. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शनिवार को अपने आवास पर आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारी बैठक में कहीं. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 13 अप्रैल, 2025 को पटना के बापू सभागार में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम से मनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है