13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब्त बालू की चोरी की होगी जांच, सिटी एसपी के पास पहुंचा मामला

पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ इओयू और जिला प्रशासन द्वारा जब्त करोड़ों रुपये के बालू के चोरी होने का मामला गंभीर रूप से उभर आया है

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ इओयू और जिला प्रशासन द्वारा जब्त करोड़ों रुपये के बालू के चोरी होने का मामला गंभीर रूप से उभर आया है. रानीतलाब और बिक्रम थाना क्षेत्र में जब्त बालू को माफियाओं द्वारा कथित रूप से बेच दिए जाने का मामला शुक्रवार को सिटी एसपी पश्चिम ममता कल्याणी के पास पहुंच गया. इस मामले में जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

दर्ज हुई है तीन एफआइआर : जिला खनन पदाधिकारी कार्तिक कुमार के निर्देश पर खनन निरीक्षक उत्तम मणि ने रानीतलाब और बिक्रम थाना क्षेत्रों में अज्ञात के खिलाफ तीन एफआइआर दर्ज कराया है. बताया गया कि चोरी गये बालू से सरकार को 5 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. जब्त बालू को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन जांच पूरी होने तथा नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पूरा स्टॉक गायब हो गया. मामले को द अधिकार फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी एसपी पश्चिमी के कार्यालय में जाकर आवेदन दिया. इसमें यह आरोप लगाया गया है कि रानीतालाब और बिक्रम थाना के केस आइओ की मिलीभगत और घोर लापरवाही से करोड़ों का सरकारी बालू माफियाओं के हाथों बेच दिया गया. फाउंडेशन का कहना है कि यह न सिर्फ सरकारी संपत्ति की क्षति है, बल्कि कानून व्यवस्था पर सीधा प्रहार है. फाउंडेशन ने मांग की है कि संबंधित थानों के केस आइओ, पुलिसकर्मियों और बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाये . सिटी एसपी पश्चिम ममता कल्याणी ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel