प्रतिनिधि, फतुहा पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को फतुहा थाना क्षेत्र के नरैना मोड़ के पास बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने सड़क पर खड़े बालू लदा हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार ड्राइवर सहित करीब नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बस चालक बोकारो झारखंड निवासी रंजीत चक्रवर्ती के अलावा एमडी वकील (40वर्ष), इम्तियाज (45 वर्ष), दुलारी खातून (14वर्ष), गुड़िया खातून (50वर्ष) सभी बिहारशरीफ के रहने वाले हैं, जबकि रूपेश कुमार (21 वर्ष) हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावा गांव निवासी और मनोज कुमार (40वर्ष) पटना का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, नालंदा के बिहारशरीफ हरनौत से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस पटना जा रही थी. वहीं हाइवा चालक सड़क किनारे पंक्चर हुए टायर को बदलवा रहा था, जिसमें बालू लोड था. तभी पीछे से बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फोरलेन पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस और एनएचआइ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया गया. इससे पूर्व करीब एक घंटे तक पटना – बख्तियारपुर फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. फतुहा थानाअध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है और उसे क्रेन से सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया. स्टेयरिंग के बीच फंसे ड्राइवर को निकाला गया, पैर हुआ जख्मी इस हादसे में बस का ड्राइवर स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया था. उसे निकालने में करीब आधा घंटा लग गया. मौके पर पहुंची एनएचएआइ के पवन कुमार की टीम फतुहा थाना के सहयोग से गैस कटर का इस्तेमाल कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान ड्राइवर का बायां पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर है. बस में करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी .बस में करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से आगे बैठे आधा दर्जन यात्री और एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल एनएमसीएच भेजा गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है