बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला सड़क हादसे का शिकार बन गया. तेजस्वी यादव मधेपुरा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके काफिले की गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक से हुई टक्कर में तेजस्वी यादव के काफिले में चल रहे तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं. तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं. वैशाली जिले के ग़ोरौल में एनएच 22 पर यह घटना रात शुक्रवार की रात करीब 1.35 बजे हुई है.
रात दो बजे तेजस्वी भी पहुंचे अस्पताल
काफिले में शामिल जो सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया गया. रात दो बजे के करीब तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे. इससे पहले उन्होंने महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन को अस्पताल भेजा. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मधेपुरा में कार्यक्रम करके सभी वापस लौट रहे थे. इस दौरान चाय पीने के लिए सभी रूके थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक से यह हादसा हुआ.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi तेजस्वी यादव के काफिले में तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. तेजस्वी भी नीचे उतरकर चाय पी रहे थे. रात 2 बजे तेजस्वी अस्पताल पहुंचे. pic.twitter.com/r6RAnFtqNQ
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 7, 2025
तेजस्वी ने घटना के बारे में बताया
तेजस्वी ने कहा कि एक ट्रक अनियंत्रित हुई और दो-तीन गाड़ियों में टक्कर मारा. दो-तीन लोग जख्मी हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं भी बेहद करीब था. सबकुछ मेरे सामने ही हुआ. अगर थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ता तो हमलोग भी शिकार बन सकते थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन को हमने सूचना दी. जिसके बाद आगे ट्रक को पकड़ लिया गया. तेजस्वी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, कोई बड़ी बात नहीं है.
(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)
खबर अपडेट की जा रही है.