संवाददाता,पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को विकास के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है.बुधवार को पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री राय ने कहा कि विकास का मुद्दा हो या बिहार के किसी भी विभाग का मसला, तेजस्वी जहां भी चाहें बिहार के किसी भी क्षेत्र में बहस को तैयार हैं. भाजपा का एक जिलाध्यक्ष के सामने वो टिक नहीं पायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है. सड़क, शिक्षा,कानून व्यवस्था, सिंचाई, ग्रामीण विकास समेत सभी क्षेत्र में विकास के नये कीर्तिमान बन रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध सांसदों की टीम का देशव्यापी दौरा करने की भारत की पहल का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

