संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच चल रही जुबानी जंग और तेज हो गयी है.शनिवार को विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर सरकार से दस सवाल पूछे और उसका जवाब मांगा. इसके जवाब में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल ने पलटवार कर तेजस्वी से उनके आरोपों का जवाब देने को कहा.
एनडीए सरकार ने दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया:
तेजस्वी यादव ने कहा कि दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद करने वाली एनडीए सरकार और 11 वर्षों से डबल इंजन सरकार हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए. तेजस्वी ने आम लोगों से अपील की है कि जब एनडीए वोट मांगने आये, तो उनसे यह सवाल जरूर पूछें कि बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है. महिलाएं असुरक्षित क्यों है. स्वास्थ्य व्यवस्था का खराब हाल क्यों है.बिहार में अपराध क्यों बढ़ा हुआ है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन क्यों हो रहा है. स्कूल भवन क्यों नहीं बने. उद्योग-धंधे क्यों नहीं लगे.शिक्षा व्यवस्था का हाल खराब क्यों है. तेजस्वी ने कहा कि 20 साल पहले पटना विवि में 70 वोकेशनल कोर्स थे. आज उनमें से 56 कोर्स बंद हो गये. नियमित शिक्षकों की कमी, लेब और लाइब्रेरी की कमी, पुस्तकों की अनुपलब्धता, प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था नहीं है. 108 साल पुराना पटना विवि आज बर्बाद हो चुका है. युवाओं को रोजी-रोजगार देने के बजाय जुमलेबाजी का ट्यूशन दिया जा रहा है. आम लोगों का आह्वान किया कि इस सरकार को सत्ता से हटाकर बिहार की स्थिति बदलें और जीवंत सरकार बनाये.तेजस्वी के 10 सवालों के जवाब: बिहार को गरीबी की राह पर किसने धकेला : प्रेमरंजन पटेल:
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव से बताने को कहा कि बिहार को गरीबी की राह पर किसने धकेला? 15 साल के लालू-राबड़ी शासन में उद्योग चौपट हुए, केंद्र की योजनाएं ठप रहीं और पूरा राज्य भ्रष्टाचार का अड्डा बना. एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, पुल और विकास कार्य से गरीबी कम करने की कोशिश की है.उन्होंने कहा कि जंगलराज में महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं. आज लड़कियां स्कूटी से कॉलेज जाती हैं, साइकिल योजना और छात्रवृत्ति से लाखों बेटियों की पढ़ाई पूरी हो रही है. जब राजद शासन खत्म हुआ, अस्पताल खंडहर में थे. आज मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी, एम्स दरभंगा निर्माणाधीन है और जिले-जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंच रही हैं.अपराध पर नियंत्रण के लिए कानून-व्यवस्था मजबूत की गयी है. भ्रष्टाचार का असली प्रतीक चारा घोटाला और नौकरी के बदले जमीन घोटाला है.एनडीए सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम और सीधा बैंक खाते में पैसा भेजने की व्यवस्था की. एनडीए ने लाखों युवाओं को शिक्षक, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य नौकरियों में नियुक्ति दी. पलायन की नींव लालू शासन ने रखी थी. एनडीए सरकार ने उद्योग, आइटी पार्क और कृषि पर काम शुरू किया है.इससे धीरे-धीरे पलायन में कमी आ रही है. श्री पटेल ने कहा कि जब एनडीए सत्ता में आया तो हजारों स्कूल भवन ही नहीं थे. आज लाखों नये स्कूल भवन बने और शिक्षक बहाल किये गये. चौपट शिक्षा व्यवस्था राजद काल की उपज थी. आज बच्चों को किताब, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल और डिजिटल शिक्षा मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

