RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अपने अंदाज के लिए हमेसा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसबार होली में तेजप्रताप यादव विवाद में घिर गए हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंनें वर्दीधारी अंगरक्षक से चुटकी लेते हुए उसे होली के गाने पर डांस करवाया. इसका वीडियो वायरल हुआ तो यह मुद्दा बन गया. जिसपर पलटवार करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि इसे नफरत का रंग दे दिया गया.
तेजप्रताप यादव ने सिपाही से डांस करवाया, वीडियो वायरल हुआ
दरअसल, पटना में होली पर एक कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने माइक हाथ में थामकर वहां मौजूद वर्दीधारी जवान को कहा कि उसे होली के गाने पर ठुमका लगाना होगा. नहीं तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. तेजप्रताप ने बुरा ना मानो होली है कहते हुए ये बोला तो मंच के नीचे मौजूद जवान ने भी उनकी बात मानकर डांस करके दिखाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
ALSO READ: बिहार में कांग्रेस आज शुरू करेगी ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’, कन्हैया कुमार पर भी रहेंगी सबकी नजरें
निशाने पर चढ़े तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव के इस अंदाज को सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने मुद्दा बनाते हुए उन्हें निशाने पर लिया. जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने भी पलटवार किया. भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मीडिया के एक धड़े से भी उनकी नाराजगी दिखी.
तेजप्रताप ने किया पलटवार
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा –‘बुरा न मानो होली है…..आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है…पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है.देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.’