19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar: पटना में गिरफ्तार हुए तबलीगी जमात के 17 विदेशी सदस्यों को कोर्ट ने सुनाई सजा, लगा इतने हजार का जुर्माना

Coronavirus in Bihar,Tablighi jamaat: कोरोना महामारी के चलते भारत में 23 मार्च से लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने व महामारी को फैलाने के आरोप में तबलीगी जमात के 17 सदस्यों को कोर्ट ने सजा सुनायी है.

Coronavirus in Bihar,Tablighi jamaat: कोरोना महामारी के चलते भारत में 23 मार्च से लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने व महामारी को फैलाने के आरोप में तबलीगी जमात के 17 सदस्यों को कोर्ट ने सजा सुनायी है. बुधवार को पटना के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी माधवी सिंह ने विदेशी अधिनियम की धारा 14 का दोषी पाते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायालय कार्यविधि 10-30 से 4-30 बजे तक का कारवास व प्रत्येक सदस्यों को 25 हजार का अर्थदंड की सजा सुनायी.

लॉकडाउन के दौरान दीघा थाना क्षेत्र की कुर्जी गेट संख्या 74 के पास स्थित मस्जिद से कजाकिस्तान व किरगिस्तान के कुल सात-सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. संबंधित थाने में 13 अप्रैल 2020 को मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद बुधवार को विशेष अदालत में सजा सुनायी गयी.

पटना में कोरोना का हाल

पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 233 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक कोरोना के 42,545 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं पूर्व में संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. जिले में अब तक 40,173 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 329 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2043 हो गयी है.

Also Read: Rajasthan Coronavirus: जयपुर राजघराने में कोरोना का कहर, पूर्व सांसद पृथ्वीराज सिंह का निधन, MP राजकुमारी दीया भी संक्रमित

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें