संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के प्राक परीक्षा केंद्र की ओर से बुधवार को दैनिक प्रश्नावली अभ्यास को लागू कर दिया गया. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ वाल्मीकि ने पिछले दिनों बैठक आयोजित कर दैनिक प्रश्नावली अभ्यास को प्रतिदिन कार्यान्वित करने का निर्देश दिया था. केंद्र के निदेशक ने बताया कि इस प्रणाली से विद्यार्थियों के पास प्रश्नों का प्रर्याप्त संग्रह होगा, जो बीपीएससी व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने में सहायक होगा. दैनिक प्रश्नावली प्रणाली विद्यार्थियों को प्रतिदिन नये प्रश्न खोजने में काफी प्रभावी साबित होगा. इससे केंद्र में सफल विद्यार्थियों की संख्या मे निश्चित वृद्धि होगी. बैठक में केंद्र के शिक्षक डाॅ अखिलेश कुमार, डाॅ संजय कुमार, प्रमोद कुमार, अनिकेत झा व नरेंद्र कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है