17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: यूक्रेन में फंसे बिहार के 11 और छात्र-छात्राएं पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर परिजनों के छलके आंसू

यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्र-छात्राओं का तीसरा जत्था भारत लौटने के बाद रविवार को बिहार पहुंचा. बिहार के 11 छात्र-छात्राएं शाम को पटना एयरपोर्ट पहुंचे.

यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों का तीसरा जत्था रविवार शाम को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. दिल्ली से गो एयर की फ्लाइट से कुल 11 छात्र पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनके परिजनों ने उन्हें रिसीव किया और अपने बच्चों को सही सलामत देखकर सबने राहत की सांस ली. इससे पहले दो जत्था पहले ही बिहार आ चुका है. दिल्ली व मुंबई से बिहार तक उनके आने का खर्च राज्य सरकार उठा रही है.

रविवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब 11 छात्रों को लेकर गो एयर की फ्लाइट दिल्ली से पटना पहुंची. पटना पहुंचते ही छात्र-छात्राओं और उनके परिजन जब एक दूजे से मिले तो उनके आंसू छलक उठे.

छात्रों का जो तीसरा जत्था पटना पहुंचा उसमें रोहतास के तुषार राज, पटना की प्रिया सिंह, पृथ्वी और रिशु, गोपालगंज के राहुल, नालंदा के शांतनु, मुजफ्फरपुर के आयुष्मान राज सिंह, दरभंगा के मोहम्मद अल्ताफ, सहरसा के अतहक खुर्शीद व आकर्श शामिल हैं.

Also Read: ‘मुझे गोली क्यों नहीं मरवाया जाता…?’ चिराग को विपक्षी नेता बताकर जानें पशुपति पारस ने क्या किये सवाल

बता दें कि भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारवासियों को वतन वापस मंगवाना शुरू कर दिया है. शनिवार को मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमानों से हिंदुस्तान के लोग यूक्रेन से लौटे. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारत के लिए विमान का इंतजाम किया जा रहा है.

मुंबई और नयी दिल्ली से छात्रों को प्लेन से पटना लाने की व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं के लिए खाने-पीने, ठहरने आदि का इंतजाम किया.

यूक्रेन से आये छात्र-छात्राओं को दिल्ली व मुंबई से बिहार तक लाने का खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है. वहीं यूक्रेन में फंसे बिहारवासियों के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी कर दिये गये हैं. जिन नंबरों पर संपर्क करके सहायता ली जा सकती है. सरकारी मेल आईडी पर भी संपर्क किया जा सकता है ताकि फंसे हुए लोगों को मदद मिल सके.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें