8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटीइटी का रिजल्ट जारी, 57.96% अभ्यर्थी सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 का परीक्षाफल घोषित कर दिया

-2.56 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पायी शिक्षक बनने की पात्रता-महिला-पुरुष दोनों वर्गों में बड़ी संख्या में उम्मीदवार हुए पास

संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 का परीक्षाफल घोषित कर दिया. इस परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 को मिलाकर कुल 4,42,214 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 1,78,407 महिला एवं 2,63,807 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे. परिणाम में कुल 2,56,301 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिनमें 1,04,167 महिला और 1,52,134 पुरुष शामिल हैं. इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 57.96 प्रतिशत रहा. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परिणाम समिति की वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में 14 अक्तूबर से 16 नवंबर 2025 तक किया गया था.

पेपर-1 में 1.54 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल

पेपर-1 (कक्षा 9-10 के शिक्षक पात्रता परीक्षा) में कुल 2,46,415 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 1,07,229 महिला और 1,39,186 पुरुष अभ्यर्थी थे. इस पेपर में 1,54,145 अभ्यर्थी पास हुए, जिनमें महिला और पुरुष दोनों की उल्लेखनीय भागीदारी रही. पेपर-1 का कुल पास प्रतिशत 62.56 प्रतिशत रहा. इस पेपर में समिति द्वारा कुल 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गयी थी.

पेपर-2 में 1.02 लाख अभ्यर्थियों को मिली सफलता

पेपर-2 (कक्षा 11-12 के शिक्षक पात्रता परीक्षा) में कुल 1,95,799 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 71,178 महिला एवं 1,24,621 पुरुष अभ्यर्थी थे. इस पेपर में 1,02,156 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गये. पेपर-2 का कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 52.17 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में कुल 29 विषयों की CBT परीक्षा ली गयी थी.

कटऑफ, परीक्षा पैटर्न और निगेटिव मार्किंग

एसटीइटी 2025 के लिए कटऑफ निर्धारित की गयी थी. सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत तथा महिला, दिव्यांग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये थे. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न (150 अंक) पूछे गये थे, जिनमें 100 अंक विषयवस्तु और 50 अंक शिक्षण कला व अन्य दक्षताओं पर आधारित थे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे और गलत उत्तर पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं था.

9 जिलों में 23 परीक्षा केंद्रों पर हुआ आयोजन

परीक्षा का आयोजन राज्य के पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, सहरसा, भोजपुर एवं पूर्णिया जिलों में स्थित 23 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में किया गया था. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से पांच अक्तूबर 2025 तक लिए गए थे.

अध्यक्ष ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

परिणाम जारी करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एसटीइटी 2025 में सफल सभी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को बधाई दी. साथ ही असफल अभ्यर्थियों से निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि वे अधिक मेहनत और लगन के साथ अगली परीक्षा की तैयारी करें. समिति द्वारा एसटीइटी 2025 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र ही उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel