पटना जंक्शन पर शुक्रवार को एसएसबी के जवानों को लेकर सीमा सुरक्षा की दर्जनों गाडियां एक साथ पहुंचीं. पूरे लाव लस्कर के साथ जवानों के पहुंचने की वजह से जंक्शन परिसर अस्त व्यस्त हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंचे और एसएसबी इंस्पेक्टर से सुरक्षा और यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर बात की. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार की माने तो इस दौरान गाड़ियों को हटाने को लेकर एसएसबी और आरपीएफ के कुछ जवानों के बीच हल्की नोक झोंक हो गई. हालांकि बाद में आला अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार एसएसबी के कुछ जवान कहीं जा रही थे. सभी इतनी गाड़ियां लेकर आ गए कि स्टेश परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक कोई भी सामान्य पैसेंजर आसानी से आ जा नहीं सकता था. ऐसे में एसएसबी जवानों को सुनियोजित तरीके से गाड़ी पार्क करने को कहा गया. इसी दौरान विवाद शुरू हो गया. देखिए क्या है पूरा मामला...
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए