संवाददाता, पटना बीपीएससी ने खेल विभाग, बिहार के अधीन बिहार खेल सेवा संवर्ग में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. आयोग की ओर से जारी आवश्यक सूचना के अनुसार जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल/युवा), व्याख्याता के रिक्त पदों पर बहाली के लिए यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जायेगी. परीक्षा का आयोजन पटना जिला मुख्यालय में होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा दो दिनों में अलग-अलग पालियों में संपन्न करायी जायेगी. 29 जनवरी को वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, खेल, खेल प्रशिक्षण, खेल मनोविज्ञान एवं मानव शरीर रचना विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं, दूसरी पाली में खेल प्रबंधन एवं संचार प्रौद्योगिकी, खेल प्रशिक्षण सिद्धांत, मीडिया, खेल संघ, खेल संस्थान व खेल अवार्ड से जुड़े विषय शामिल रहेंगे. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके बाद 30 जनवरी को सामान्य हिंदी (विषय वस्तुनिष्ठ) की परीक्षा आयोजित की जायेगी. 30 जनवरी को एक पाली में ही 10 बजे से एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

