21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने गयीं बिहार की छह महिलाओं की मौत, जानें किस जिले से कितने लोग हुए लापता

Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने गयीं बिहार की छह महिलाओं की मौत हो गयी है. मतृकों में चार गोपलगंज, एक औरंगाबाद और सुपौल की महिला शामिल है.

Mahakumbh: मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज संगम में स्नान करने गयीं गोपालगंज जिले की चार, औरंगाबाद की एक और सुपौल की एक महिला की मौत हो गयी. भगदड़ में करीब 10 से 12 लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है है. हालांकि, हादसे में मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि देर रात तक नहीं हो पायी थी. जिनके परिजन महाकुंभ गये थे, उनके गांव में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. लापता लोगों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण लोग बेचैन हैं. गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था गांव से अमृत स्नान के लिए प्रयागराज गया था. इनमें से सुरेंद्र गोंड की पत्नी तारा देवी (65 वर्ष) और उसी गांव के भुटेली मांझी की पत्नी सरस्वती देवी (62 वर्ष) की मौत की खबर है. खबर है कि बरौली थाने के माड़नपुर गांव के स्व. तारकेश्वर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शिवकली देवी की मौत भी भगदड़ के कारण हो गयी है. हुस्सेपुर के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने शिवकली देवी मौत की पुष्टी की है. इधर, उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी स्व बच्चा दुबे की पत्नी कांति देवी (65) की मौत होने की बात भी सामने आयी है. वहीं विजयीपुर थाना के जगदीशपुर गांव के धर्मेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी, रामेश्वर प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी के अलावा उसी गांव की शोभावती देवी और रीमा देवी की भी कोई खबर नहीं मिल पा रही. परिवार के लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गये हैं.

गोह की राजरानी देवी 27 को ही गयी थी प्रयागराज

उधर, औरंगाबाद के गोह की एक महिला की भी प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौत हो जाने की सूचना है. जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव की एक राजरानी देवी (65) (पति सुरेश यादव) अपने बेटे गुड्डू कुमार के साथ 27 जनवरी को ही मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज गयी थी. गांव के कुछ अन्य लोग भी महाकुंभ के लिए निकले थे. मंगलवार की रात जब भगदड़ मची, तो राजरानी देवी उसी जगह पर थी.

सुपौल : आज आयेगा गुलाबी देवी का शव

महाकुंभ की भगदड़ में सुपौल के देहपुर के रामविशनपुर निवासी स्व बिहारी यादव की पत्नी गुलाबी देवी की भी मौत हो गयी. इनके शव का पोस्टमार्टम भी हो गया है. गुलाबी देवी के पति बिहारी यादव की दो वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इनके दो बेटे हैं. दोनों दिल्ली में काम करते हैं. परिवार के साथ वे वहीं रहते हैं. गांव के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि गुरुवार को शव सुपौल आयेगा.

Also Read: Mahakumbh: ग्रीन कॉरिडोर में मिनट टू मिनट दौड़ी 50 से अधिक एंबुलेंस, दो मिनट के भीतर एक्सपर्ट डॉक्टर पहुंचकर संभाला मोर्चा

… और पल भर में बेकाबू भीड़ ने मां को छीन लिया

गोपालगंज: अपनी मां शिवकली देवी के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान में गयी संगीता देवी यह कहते कहते फफक पड़ती है कि कि पल भर में ही कैसे भीड़ बेकरबू हुई और मां को छीन लिया. मां भीड़ में दब गयी थी. उसे काफी बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पायी. फोन पर बरौली के माड़नपुर की संगीता ने बताया कि मां को स्नान, दान और पुण्य लाभ के लिए महाकुंभ अपने साथ ले गयी थी. मां के साथ रात करीब डेढ बजे संगम घाट पर स्नान करने गयी थी. वहां बहुत भीड़ थी. बगल से साधुओं का काफिला गुजर रहा था, जिससे अचानक भीड़ बढ़ी और भगदड़ हो गयी. लोगों का दम घुटने लगा. इस दौरान जो भी नीचे गिरा, भीड़ उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गयी. इसी भीड़ में मां भी दब गयी. मां की तरह ही और भी कई कई लोगों की जान चली गयी.

Also Read: Mahakumbh भगदड़ में बिहार की तीन महिला की मौत, पत्नी को रौंदते रहे लोग, पति ने बताया दर्दनाक मौत की कहानी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel