8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोलर लाइट का रखरखाव करने वाले सर्विस स्टेशनों की होगी नियमित जांच

ग्राम पंचायतों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के लिए जिलों में बनी एजेसियों के सर्विस स्टेशनों की नियमित जांच होगी.

पटना.ग्राम पंचायतों में लगी सोलर स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के लिए जिलों में बनी एजेसियों के सर्विस स्टेशनों की नियमित जांच होगी. सर्विस स्टेशन क्रियाशील नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदार एजेंसी पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. यह निर्देश पंचायती राज विभाग के सचिव ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार को दी है. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में अब तक 6,48,112 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी हैं. सचिव ने लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट की केंद्रीकृत मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्यवन में लापरवाही करने वाली एजेंसी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जानकारी दी गयी कि सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों से अब तक विभिन्न लोक सेवाओं के अधिकार का लाभ लेने के लिए 12,19,843 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 11,51,062 का निष्पादन कर दिया गया है. जिन ग्राम पंचायतों में कम आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, वहां पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जानकारी मिली कि विभाग द्वारा जल-जीवन – हरियाली अभियान के तहत अब तक 25,286 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार और 18,561 सोख्ता का निर्माण किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel