8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन में जल्द होगा सीट बंटवारा, अंतिम चरण में बातचीत : मुकेश सहनी

वीआइपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को फिर दोहराया कि महागठबंधन में जल्द सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी.

– ‎ ‎- सीट फॉर्मूला तय होने के बाद मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित किया जायेगा ‎ संवाददाता, पटना वीआइपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को फिर दोहराया कि महागठबंधन में जल्द सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने दावा किया कि हमलोग एनडीए से पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर देंगे. इसे लेकर बात अंतिम चरण में है. श्री सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे के अलावा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसकी भी घोषणा हमलोग जल्द कर देंगे. ‎उन्होंने कहा कि सीट का फॉर्मूला साफ होने के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेता यात्रा पर निकलेंगे. सभी नेता अलग अलग क्षेत्रों में जायेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे , लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद चुनाव मैदान में रहेंगे. सभी पार्टियां अलग- अलग क्षेत्र में जायेंगी और अपनी बात रखेंगी. ‎उन्होंने माई बहिन मान योजना के फॉर्म भरने को लेकर एनडीए की नाराजगी पर कहा कि एनडीए डरा हुआ है. उसको हमारी योजना से डर है. सरकार बनने के बाद इस योजना को तुरंत लागू किया जायेगा. देर न हो इस कारण हमलोग अभी ही फॉर्म भरवा रहे हैं. सरकार बनने के बाद डेटा इकट्ठा करने में देर हो जायेगी. ‎उन्होंने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel