22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के स्कूलों में सात दिन तक बच्चा नहीं आया तो बुलाने जाएंगे मास्टरजी, विभाग का फरमान

School Reopen In Bihar: यदि कोई छात्र एक सप्ताह तक लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहता है, तो प्रधानाध्यापक उसके अभिभावक से संपर्क कर विद्यालय नहीं आने का कारण जानेंगे. इसके लिए अलग से रजिस्टर बनाने को भी कहा गया है.

विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने जिम्मेदारी तय कर दी है. 75 फीसदी उपस्थिति का लक्ष्य हासिल करने के लिए विद्यालय प्रधान के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक और संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक को जिम्मेदार बताया गया है.

साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई छात्र एक सप्ताह तक लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहता है, तो प्रधानाध्यापक उसके अभिभावक से संपर्क कर विद्यालय नहीं आने का कारण जानेंगे. इसके लिए अलग से रजिस्टर बनाने को भी कहा गया है.

पिछले हफ्ते डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार पांडेय ने नगर क्षेत्र के विद्यालय अवर निरीक्षक सहित सभी बीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि सभी विद्यालय निर्धारित समय पर खुले और विद्यालय में नियुक्त शिक्षक समय पर विद्यालय आना सुनिश्चित करें. विद्यालय अवधि समाप्ति के बाद ही विद्यालय से प्रस्थान करेंगे. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि बच्चों के समूह को विद्यालय लाने के लिए शिक्षकों के बीच जिम्मेदारी का निर्धारण कर दें.

विद्यालय अवधि में मोबाइल का प्रयोग वर्जित- डीपीओ ने विद्यालय अवधि में शिक्षकों के मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. कहा है कि शिक्षक विद्यालय अवधि में मोबाइल का उपयोग गैर शैक्षणिक कार्य के लिए नहीं करेंगे. शैक्षणिक कार्य के समय मोबाइल का प्रयोग कदाचार समझा जायेगा और संबंधित के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: School Reopen: स्कूल खुलने के बाद भी मोतिहारी के 200 से अधिक विद्यालयों में नहीं हो रही है पढ़ाई, जानिए वजह

हर महीने पीटीएम व छात्रों का मूल्यांकन- शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और इसमें अभिभावकों का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ ने कहा है कि सभी विद्यालयों में हर महीने पैरेंट-टीचर मीटिंग की जाये. इसमें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की जायेगी. आवश्यक होने पर पैरेंट्स से मदद भी लेने को कहा गया है. इसके अलावा हर महीने छात्र-छात्राओं का मासिक मूल्यांकन भी किया जायेगा. सभी बच्चों को होमवर्क दिया जायेगा, जिसकी जांच अगले दिन होगी. वहीं, अंतिम पाली को रोचक बनाने के लिए खेलकूद, संगीत, पेंटिंग व कथावाचन को शामिल किया जायेगा.

Also Read: Bihar Politics: जन्माष्टमी पर तेज प्रताप के पोस्टर से गायब हो गए तेजस्वी यादव! RJD के भीतर सियासी हलचल तेज

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel