Scheme For Youth in Bihar: बिहार के बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना चल रही है. इस योजना का लाभ उठाकर युवा आगे भी बढ़ रहे है. इस योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के अवधि में दो साल तक 1000 रुपये प्रति महिने आर्थिक सहायता दी जाती है.
प्रशिक्षण की भी व्यवस्था
इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी बात यह है कि इसके लिए 12वीं पास होना और बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है. राज्य सरकार की यह योजना युवाओं को नौकरी तलाशने में मदद करती है. इस योजना के तहत उन्हें भाषा, कंप्यूटर और संचार कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि उन्हें नौकरी तलाशने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
योजना की जरूरी बातें
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदन की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं (इंटरमीडिएट) या उससे अधिक की कक्षा उत्तीर्ण हो.
- इसके लिए बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
- आवेदन किसी भी तरह की सरकारी नौकरी या स्वरोजगार में न हो और किसी अन्य सरकारी योजना का भी लाभ न ले रहा हो.
योजना से लाभ
- दो साल के लिए प्रति महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
- इस योजना के तहत भाषा (हिंदी और अंग्रेजी), संचार कौशल और आधारभूत कंप्यूटर का मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था.
- योजना का मूल उद्देश्य
- रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की आर्थिक मदद करना.
- युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करना, ताकि वे रोजगार पाने में सक्षम हो सकें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे करें आवेदन
- बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage पर जाएं.
- इसके बाद नए पंजीकरण पर क्लिक करें.
- अपनी डिटेल्स भरने के बाद ओटीपी डालें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
- तमाम जरूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन जमा करें.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के छात्रों को देश-विदेश में मिलेगी नौकरी, इसके लिए सरकार ने की नई तैयारी

