32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार ने सासाराम गोलीकांड की जांच CID को सौंपा, ट्रैफिक डीएसपी की गोली से युवक की हुई थी मौत

Sasaram Traffic DSP News: सासाराम में ट्रैफिक डीएसपी की गोली से युवक की मौत मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है. डीएसपी को मुख्यालय बुलाया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar CID News: सासाराम में ट्रैफिक डीएसपी और कुछ युवकों के बीच झड़प में हुई गोलीबारी के दौरान एक युवक की मौत मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. सरकार ने अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को इसकी जांच का जिम्मा सौंप दिया है. घटना के आरोपित ट्रैफिक डीएसपी को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय बुला लिया गय. वहीं अब सीआइडी इस मामले की हकीकत सामने लाएगी. एक बर्थ-डे पार्टी में शामिल युवकों के साथ डीएसपी का विवाद छिड़ा था और गोली चली थी. इस घटना में दो लोग जख्मी भी हुए थे.

क्या है गोलीबारी का मामला?

रोहतास जिले के सासाराम में हुई 27 दिसंबर की रात को हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हुई थी. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ से स्टेशन जाने के दौरान जन्मदिन पार्टी कर रहे कुछ युवकों की झड़प यातायात डीएसपी मो. आदिल बेलाल के साथ हो गयी थी. डीएसपी के साथ उनका बॉडीगार्ड भी मौके पर उस दौरान मौजूद था. इस झड़प में एक युवक की मौत गोली लगने से हो गयी थी जबकि दो युवक जख्मी हो गए जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया था.

ALSO READ: बिहार में एक और बांग्लादेशी नागरिक धराया, मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF जवानों ने पकड़ा

पुलिस मुख्यालय बुलाए गए ट्रैफिक डीएसपी

इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश था. घटना के तुरंत बाद जिले के एसपी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल से तमाम साक्ष्य पुलिस ने जमा किए थे. इसकी प्राथमिकी भी थाने में दर्ज की गयी थी. ट्रैफिक डीएसपी पर भी केस दर्ज हुआ था. वहीं पुलिस मुख्यालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल और सिपाही चंद्रमौली पागिया को पुलिस मुख्यालय बुला लिया.

सीआइडी करेगी घटना की जांच

अब इस मामले की जांच सरकार ने सीआइडी को सौंप दी है. दो युवक इस झड़प में जख्मी हुए हैं जिनमें अतुल के हाथ में जबकि विनोद के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा था कि घटना की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हुई है. ट्रैफिक डीएसपी और उनके सुरक्षा गार्ड की सर्विस रिवॉल्वर को तुरंत जब्त कर लिया गया था. मौके पर से 10 बाइक पुलिस ने बरामद किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel