26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sarkari Naukri: पहले दिन 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, पटना को मिल गए 1338 नए शिक्षक

नियुक्ति स्थल पर सुबह से भीड़ लगी हुई थी. नियुक्ति में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हुए थे. नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही लोगों में उत्साह देखते बन रहा था.

पटना. सात साल बाद प्रदेश को नये प्राथमिक शिक्षक मिले. ढाई साल से चल रही छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के तहत बुधवार को शाम छह बजे तक 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जा चुके थे. हालांकि, कई नियोजन इकाइयों में देर रात तक नियुक्ति पत्र बांटने का काम जारी रहा. कुल 42,047 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने हैं. सभी को 26 फरवरी तक हर हाल में नियुक्ति पत्र दे देना है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने पूरी ताकत लगाकर शिक्षक नियोजन को नियुक्ति तक पहुंचाया है. जब तक सभी नियुक्ति पत्र बांट नहीं दिये जाते, जब तक यह कवायद जारी रहेगी. नवनियुक्त शिक्षक तत्काल योगदान कर सकते हैं.

पटना जिले को मिल गये 1338 नये शिक्षक

लंबे इंतजार के बाद छठे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पटना जिले में पूरी कर ली गयी. जिले भर में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के लिए 1338 चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र बांटा गया. प्रखंड स्तर पर इसमें 1213 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं, पटना नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के लिए 125 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को जल्द ही विद्यालय ज्वाइन करना होगा. नियुक्ति स्थल पर सुबह से भीड़ लगी हुई थी. नियुक्ति में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हुए थे. नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही लोगों में उत्साह देखते बन रहा था.

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया

नियुक्ति पत्र को लेकर सभी लोग अपने बच्चों व परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए दिखे. यह माहौल कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज का था. यहां पर पटना नगर निगम का नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था. इसमें सबसे अधिक महिलाएं थीं. नियुक्ति पत्र लेने के बाद कई लोग स्कूल देखने चले गये और कई लोग पार्टी करने के लिए होटल और रेस्त्रां में पहुंच गये. सबसे पहले लोगों को मेरिट के आधार पर विद्यालय चयन करने को कहा गया. प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग वर्ग की महिलाओं इसके बाद एससी-एसटी को विद्यालय चयन का मौका दिया गया. आरक्षण के आधार पर विद्यालय चयन का भी मौका दिया गया. साथ ही पटना जिले के विभिन्न नियोजन इकाई में काउंसेलिंग के बाद चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें