पटना. बिहार में पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों के लिए 5 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तारीख बदलेगी. सूत्रों का कहना है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद नई तारीख पर विचार शुरु कर दिया है. संभावना है कि अब प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिसंबर के आखिर या जनवरी में आयोजित हो.
बताते चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव 24 सितम्बर से 12 दिसम्बर के बीच 11 चरणों में होने हैं. पहले दारोगा-सार्जेंट की प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. परीक्षा में बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम की आवश्यकता होती है. पुलिस बल के पंचायत चुनाव में व्यस्तता के कारण ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दारोगा-सार्जेंट की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तारीख बढ़ा दी जायेगी. सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक लिखित परीक्षा अब 26 दिसम्बर या फिर जनवरी में किसी तारीख पर आयोजित की जा सकती है.