15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में हेडमास्टर नियुक्ति के लिए आज से करें आवेदन, इस बार नहीं लिया जाएगा इंटरव्यू, ऐसे होगी भर्ती

हेडमास्टर बनने के लिए राज्य सरकार के स्कूल में पंचायती राज संस्था व नगर निकाय के अधीन माध्यमिक शिक्षक पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा, जबकि सीबीएसइ, आइसीएसइ, बीएसइबी से स्थायी संबद्धताप्राप्त स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा जरूरी है.

पटना. बीपीएससी ने शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. कुल 6421 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है. इनमें 2179 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. अभ्यर्थी 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी चार अप्रैल तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. सामान्य के लिए 750 रुपये, एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन के 100 अंक एवं बीएड कोर्स से संबंधित 50 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. इस परीक्षा के बाद इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों से संवर्ग आवंटन संबंधी अधिमानता विभाग द्वारा प्राप्त किया जायेगा. चयन के बाद पदस्थापना मेरिट कम च्वाइस के आधार पर संबंधित प्रमंडल में विभाग द्वारा किया जायेगा.

हेडमास्टर के पद पर नियुक्ति के लिए देश के किसी भी मान्यताप्राप्त विवि से 50% अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना जरूरी है. एससी, एसटी, इबीसी, बीसी, दिव्यांग, महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक में पांच फीसदी की छूट मिलेगी. अभ्यर्थी को मान्यताप्राप्त संस्थान से बीएड, बीएएड, बीएससी एड पास होना चाहिए. सरकारी और मान्यताप्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए टीइटी में पास होना जरूरी है.

अनुभव प्रमाणपत्र 28 मार्च, 2022 तक का मान्य

हेडमास्टर बनने के लिए राज्य सरकार के स्कूल में पंचायती राज संस्था व नगर निकाय के अधीन माध्यमिक शिक्षक पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा, जबकि सीबीएसइ, आइसीएसइ, बीएसइबी से स्थायी संबद्धताप्राप्त स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा जरूरी है. राज्य सरकार के स्कूल में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की सेवा देने वाले तथा स्थायी संबद्धताप्राप्त स्कूल में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा जरूरी है.

अनुभव संबंधित सभी प्रमाणपत्र 28 मार्च 2022 के पहले जारी होना चाहिए. 47 वर्ष के उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन : पंचायत व नगर निकाय के अधीन कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा अलग से निर्धारित नहीं होगी. सीबीएसइ, आइसीएसइ, बीएसइबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक अगस्त, 2021 को न्यूनतम उम्र 31 वर्ष और अधिकतम उम्र 47 वर्ष होनी चाहिए.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel