34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

67th BPSC 2021: जल्द आयेगी नयी वैकेंसी, 67वीं संयुक्त परीक्षा की तैयारी में जुटा आयोग, जानें ताजा अपडेट

BPSC JOB News: बीपीएससी (67th Bpsc News) की वैकेंसी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है. जल्द ही आयोग नयी बहाली लाने वाला है. आयोग को 225 रिक्तियों के की जानकारी मिल चुकी है.

BPSC JOB News: बीपीएससी (67th Bpsc News) की वैकेंसी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है. जल्द ही आयोग नयी बहाली लाने वाला है. अब तक सात विभागों के तरफ से आयोग को 225 रिक्तियों के की जानकारी मिल चुकी है.

67वीं बीपीएससी ( BPSC 67th Job News) को लेकर सभी विभागों के तरफ से रिक्तियां आने लगी हैं. अबतक 7 विभागों ने सामान्य विभाग प्रशासन के निर्देश के आलोक में वैकेंसी की जानकारी भेज दी है. इसमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी की 133 रिक्तियां हैं. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभी तक पुलिस विभाग की रिक्तियों का डिटेल नहीं मिला है.

गृह विभाग की ओर से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की अधियाचना भेजी जाती है, जो अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं वरीय उपसमाहर्ता पद की भी वैकेंसी अभी नहीं भेजी गयी है. जिन विभागों के तरफ से अभी तक रिक्तियों का डिटेल नहीं भेजा गया है उन्हें सामान्य प्रशासन के तरफ से रिमाइंडर भेजने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: Bihar News: भोजपुर में बालू घाट पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, गाड़ियों का शीशा फोड़ा, चार धराये

बता दें कि आयोग के कैलेंडर के तहत जून-जुलाई में ही इस परीक्षा (67th bpsc exam date) के लिए आवेदन लिया जाना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के कारण सभी कार्य बंद हुए और इसमें विलंब हुआ. वहीं बीपीएससी ने सरकारी अनुमति मिलते ही पिछले लंबित परीक्षाओं का आयोजन (bpsc vacancy 2021) शुरू कर दिया है. जल्द ही अब 67वीं बीपीएससी के प्री एग्जाम भी आयोजित करा दिये जाएंगे.

बता दें कि आयोग के कैलेंडर के तहत जून-जुलाई में ही इस परीक्षा के लिए आवेदन लिया जाना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के कारण सभी कार्य बंद हुए और इसमें विलंब हुआ. वहीं बीपीएससी ने सरकारी अनुमति मिलते ही पिछले लंबित परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया है. जल्द ही अब 67वीं बीपीएससी के प्री एग्जाम(67th bpsc prelims 2021) भी आयोजित करा दिये जाएंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें