दानापुर : प्रखंड की कासिमचक व पुरानी पानापुर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक ने प्रखंड प्रमुख सुनील राय पर गाली-गलौज, मारपीट व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को लिखित शिकायत की है. ग्रामीण आवास सहायक संतोष कुमार ने लिखित शिकायत में बताया है कि आवास प्लस में नाम जुड़े हुए पात्र परिवारों का आधार अपडेशन के लिए कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर बीडीओ देवेंद्र कुमार के समक्ष उनके कक्ष में प्रमुख सुनील ने बुलाकर कहा कि जिसका इस सूची में नहीं है उसका भी नाम जोड़ें. इस पर मैंने कहा कि नाम अभी जोड़ने की प्रक्रिया नहीं की जा सकती है. इस पर प्रमुख भड़क गये और दुर्व्यवहार किया. साथ ही प्रमुख ने धमकी दी कि फील्ड व प्रखंड कार्यालय में आना बंद कर देंगे. प्रमुख सुनील राय ने बताया कि कासीमचक में 1500 फार्म भराया गया था और 500 फार्म ग्रामीण आवास सहायक संतोष कुमार ने गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और छूटे हुए लोगों को नाम जोड़ने को कहा था.
इस पर ग्रामीण आवास सहायक संतोष कुमार ने मेरे साथ गाली-गलौज करते अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रमुख ने बताया कि ग्रामीण आवास सहायक संतोष के विरुद्ध स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की जायेगी. उन्होंने बताया कि बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. बभनगांवा के कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ एसडीओ से की शिकायतदानापुर. दियारे की अकिलपुर पंचायत के बभनगांवा के डीलर द्वारा चार माह से राशन नहीं देने पर कार्डधारियों ने सोमवार को एसडीओ कार्यालय पहुंच डीलर के खिलाफ लिखित शिकायत की.
कार्डधारी प्रेमचंद राय, दीनानाथ राय, राज कुमार, रितेश कुमार व श्रीनारायण राय समेत आदि कार्डधारियों ने बताया कि हमलोगों का कार्ड पहले डीलर अनिल कुमार के पास था. अब बताया जा रहा है कि कार्ड डीलर देव कुमार से जुड़ गया है. डीलर देव कुमार के पास गये तो कोई न कोई बहाना बना देते थे. चार माह से हम लोग राशन के लिए भटक रहे हैं. कार्डधारियों ने बताया कि पूर्व में भी लिखित शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई उचित पहल और कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे डीलर का मनोबल और बढ़ गया है और डीलर कहते हैं कि कहीं पर शिकायत करने पर मेरा कोई अधिकारी कुछ नहीं कर सकता है.
एसडीओ कार्यालय में लोगों की भीड़ राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन भरने को लेकर लगी हुई थी. बिहार जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भाई सनोज यादव ने एसडीओ से कार्डधारियों की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है. एडीएसओ राजीव रंजन ने बताया कि जल्द ही जांच करायी जायेगी और जांच में दोषी पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. सातवें दिन पइन व आहर का उड़ाही अभियान चलादानापुर.
नगर में जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर सातवें दिन सोमवार को ताराचक में आहर व पइन उड़ाही अभियान चलाया गया. वरीय दंडाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश व राजस्व पदाधिकारी विवेक दीप के नेतृत्व में पइन व आहर पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी व पोकलेन से हटाया गया. राजस्व पदाधिकारी विवेक दीप ने बताया कि ताराचक झटपटी मंदिर से मैनपुरा तक पइन व आहर उड़ाही कराया गया है. पइन व आहर पर किये गये स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को पोकलेन व जेसीबी से हटाया गया है.
Posted by : Pritish Sahay