पटना. दरभंगा से दिल्ली मोड़ बनवारी पट्टी तक एनएच 105 (नया एनएच 527बी) करीब 14.95 किमी लंबाई में सड़क बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निर्माण एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की है. जयनगर से दरभंगा तक इस एनएच 105 की कुल लंबाई 53.13 किमी में करीब 15 किमी का हिस्सा दरभंगा जिले में पड़ता है. इसके अलावा शेष हिस्सा मधुबनी जिले में पड़ता है. यह सड़क जर्जर हालत में थी. इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य करीब 15 साल से अटका हुआ था.
मेहरौना घाट और सीवान के बीच सड़क बनाने के लिए होगी सेफ्टी कंसल्टेंट की बहाली : रामजानकी मार्ग के पहले पैकेज में यूपी और बिहार सीमा के पास से मेहरौना घाट व सीवान के बीच एनएच-227ए में पेव्ड सोल्डर सहित फाेरलेन सड़क बनाने के लिए सेफ्टी कंसल्टेंट की बहाली होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टेंडर निकालकर कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

