Bihar News: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की मुश्किलें इन दिनों बढ़ी हुई है. शुक्रवार को पटना में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करके विधायक के आवास समेत 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. वहीं रीतलाल यादव अब फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. रंगदारी और हत्या की धमकी मामले में ये कार्रवाई की गयी है.
अंडरग्राउंड हुए रीतलाल यादव
राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद अब आर्थिक अपराध इकाई को दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डाटा की जांच के लिए पत्र भेजने की तैयारी चल रही है. रीतलाल यादव अंडरग्राउंड हो चुके हैं और पुलिस की पहली प्राथमिकता अब विधायक को गिरफ्तार करना है. ताकि पूछताछ के बाद उस केस को और मजबूती पुलिस दे सके.
इनकम टैक्स के एक्टिव होने की भी चर्चा
शुक्रवार को विधायक के ठिकानों से 10 लाख से अधिक नकद, ब्लैंक चेक और कई कागजात व पेनड्राइव आदि मिले थे. सूत्र बताते हैं कि पुलिस अब इनकम टैक्स की मदद भी ली है.विधायक के बैंक खाते, संपत्ति और निवेश की जांच की जा रही है.
संपत्ति भी की जा सकती है जब्त
संदेह है कि अपराध से विधायक ने धन अर्जित की और उसे वैध रूप देने की कोशिश की. जांच में अगर इसकी पुष्टि हुई तो मनी लॉन्ड्रिंग का भी मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. उसके बाद संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
रीतलाल यादव और उनकी पत्नी के दावे…
इधर, रीतलाल यादव ने अपने खिलाफ हो रही इस कार्रवाई को साजिश बताया है. सोशल मीडिया X पर रीतलाल यादव ने लिखा कि इस कार्रवाई का असली मकसद AK47/AK56 जैसे प्रतिबंधित हथियार को उनके घर पर रखकर फंसाना था. वहीं विधायक की पत्नी ने दावा किया कि रीतलाल यादव की हत्या की मंशा से पुलिस आयी थी. एनकाउंटर की तैयारी थी.