20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में सुलझायेंगे राजद और कांग्रेस सात सीटों की उलझन

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन में सीएम चेहरा तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली में होंगे.

शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह राहुल गांधी से लालू प्रसाद की हुई बात संवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन में सीएम चेहरा तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली में होंगे. तीनों लोग 13 अक्तूबर को दिल्ली की कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे. इससे पहले शनिवार को दिनभर लालू-राबड़ी एवं तेजस्वी आवास पर चुनाव तैयारियों की गहमागहमी बनी रही. राजद उम्मीदवारों के चयन और सहयोगी दलों को देने वाली सीटों पर गहन मंथन हुआ. सियासी जानकारों का कहना है कि सुनवाई से ठीक एक दिन पहले रविवार की शाम राजद नेताओं की दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से चर्चा होगी. सूत्रों के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से टेलीफोन पर बात की है. उनकी बात सीट साझेदारी को लेकर कांग्रेस के साथ चल रहे मतांतर को लेकर हुई. इसके बाद कुछ सीटों पर बात बन गयी है. हालांकि, अब भी सात सीटें ऐसी हैं,जिन पर राजद और कांग्रेस के बीच रार बनी हुई है. हाल ही में कांग्रेस के केंद्रीय नेता अशोक गहलौत,भूपेश बघेल एवं जयराम रमेश बिहार आये थे. कहा गया था कि वह लोग सीट साझेदारी पर फंसे पेच को सुलझाने राजद सुप्रीमो से बातचीत करेंगे. दो दिन पटना में प्रवास करने के बाद भी वह लोग लालू से मिलने नहीं गये. जानकारों के अनुसार पिछले विधानसभा में कांग्रेस की सीट रही सिकंदरा पर राजद ने दावेदारी की है. यहां से वह अपने दलित नेता उदय नारायण चौधरी को लड़ाना चाहती है. इसी तरह कांग्रेस की राजापाकड़ सीट पर राजद शिवचंद्र राम को उतारना चाहता है. वैशाली सीट पर राजद अजय कुशवाहा को लड़ाना चाहती है. कांग्रेस की ही एक अन्य सीट पर राजद झारखंड के राजद नेता संजय यादव के परिजनों को उतारना चाहती है. कांग्रेस की इन सीटों पर अब भी बची है दावेदारी : सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा और बड़हरा पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. बड़हरा पर राजद शहर के एक होटल के मालिक को उतारना चाहती है, जबकि इस सीट पर कांग्रेस की नजर गड़ी हुई है. इस तरह कुछ सीटों पर पेच फंसे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel