पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी ओटी में 14 फरवरी से मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो रहा है. तीन दिनों से ओटी में ऑपरेशन नहीं होने से लगभग 65 मरीजों का ऑपरेशन टल गया है. दरअसल मामला यह है कि अस्पताल के पानी की टंकी भरने के बाद पानी नाले से ओवर फ्लो हो ओटी में घुस गया था. इस कारण सर्जरी ओटी में पानी जमा हो गया था. इसके बाद से ऑपरेशन बाधित है. इसी बीच सोमवार को भी 22 मरीजों का ऑपरेशन होना था, लेकिन ओटी की कल्चर जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ गयी. नतीजतन सोमवार को फिर ऑपरेशन टाल दिया गया है. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो पीडी वर्मा ने बताया कि ओटी की कल्चर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में ऑपरेशन बाधित किया गया है. ताकि मरीजों को ओटी इंफेक्शन से बचाया जा सके. निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ प्रो विजय कुमार ने बताया कि किसी तरह का इन्फेक्शन नहीं हो इस कारण फ्यूमिगेट व कल्चर रिपोर्ट के बाद ऑपरेशन हो सकेगा. मंगलवार को ऑपरेशन थियेटर में फिर से फ्यूमिगेट कराया जायेगा. इसके बाद जांच के लिए कल्चर भेजा जायेगा. एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि कल्चर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ऑपरेशन हो सकेगा. उम्मीद है कि गुरुवार से ही सर्जरी ओटी में ऑपरेशन हो सकेगा. उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार का कहना है कि ओटी में पानी जमा नहीं हो, इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

