बिहार के अररिया में दो स्कॉर्पियो पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और धान लोड करके जा रहे ट्रैक्टर को हथियार के बल पर लूटकर फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर रामपुर मुसहरी टोला चौक के समीप की है. दो से तीन घंटे ट्रैक्टर मालिक व चालक को अगवा करके बदमाशों ने अपने साथ शहर में घुमाया और फिर ट्रैक्टर पर लदा धान लूट लिया. मामले को लेकर बरदहा थाना क्षेत्र के डेरहुआ गांव निवासी रामानंद यादव ने नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
मंडी जा रहे ट्रैक्टर को रोककर लूटा
पीड़ित द्वारा नगर थाना में दिए गये आवेदन में बताया गया कि उनका ड्राइवर कांग्रेस कुमार शर्मा ट्रैक्टर पर धान लोड कर बेचने के लिए गुलाबबाग मंडी जा रहा था. इसी क्रम में रामपुर मुसहरी टोला के पास 2 स्कॉर्पियो पर सवार होकर 8 की संख्या में हथियारबंद अज्ञात अपराधी आए और उन्होंने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए रोकने का इशारा किया. चालक के द्वारा गाड़ी रोकते ही हथियारबंद 2 अपराधी स्कॉर्पियो से उतरकर आये और ट्रैक्टर मालिक व चालक को ट्रैक्टर से उतार लिया. दोनों की आंखों में पट्टी बांधकर उन्हें अपने स्कॉर्पियो में बैठा लिया.
ड्राइवर और ट्रैक्टर मालिक को अगवा किया
स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दोनों पीड़ित को करीब तीन घंटे तक शहर का चक्कर लगवाया. उसके बाद एक अनजान जगह पर यह कहते हुए उतार दिया कि ट्रैक्टर अनलोड करके ट्रैक्टर को गोढ़ी चौक नहर के समीप छोड़ दिया जायेगा. स्कॉर्पियो से उतरने के बाद जब दोनों ने आंखों से पट्टी हटायी तो उन्होंने खुद को जीरो माइल के पास पाया.
बोले थानाध्यक्ष…
बदमाशों द्वारा गोढ़ी चौक नहर के समीप ट्रैक्टर मिलने की बात सुनकर पीड़ित जब वहां पहुंचे तो उन्होंने उक्त जगह पर अपना ट्रैक्टर नहीं पाया. पीड़ित ने बताया कि लूटे गये ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 जीए 6039 है. जो उसकी पत्नी ललिता देवी के नाम से रजिस्टर्ड है. मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर लूट का मामला दर्ज करते हुए पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.